संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई फांसी
कानपुर (गुड्डू सिंह). थाना गोविन्द नगर से संबंधित रतनलाल नगर चौकी अंतर्गत दबौली में एक 14 साल की किशोरी शोभ्या शर्मा ने आज संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी शोभ्या शर्मा ने शाम करीब 7:00 बजे घर के अंदर कमरे में छत में लगे गुंडे से दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. किशोरी के पिता अनूप कुमार शर्मा पिछले 01 साल से मर्डर के मामले में फतेहगढ़ जेल में बंद है। माता प्राइवेट नौकरी करती हैं. घटना के समय शोभ्या अपनी बहन के संग घर पर अकेली थी। जब छोटी बहन अक्षिता बाहर खेलने गई उसी वक्त किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को फांसी लगा ली। जब छोटी बहन घर के अंदर वापस आई तो उसने दीदी को फंदे से लटका देखा और बाहर जाकर चाचा राम कुमार शर्मा को बताया। जिस पर चाचा ने तुरंत फंदा काटकर उसे नजदीकी अस्पताल शारदा नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नौकरी से घर लौट कर वापस आई मां को जब इसके बारे में पता चला तो मां के होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार किशोरी का परिवार गोविंद नगर थाना अंतर्गत दबौली में सुरेंद्र दीक्षित के घर में तकरीबन 5 सालों से किराए पर रह रहा था। पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें