स्वतन्त्रता दिवस पर शहीद कैप्टन आयुष यादव को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
कानपुर.
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आज शहर के युवाओं ने शहीद कैप्टन आयुष यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के कैप्टन आयुष यादव को देशभक्त युवाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर तिरंगा यात्रा भी निकाली।
कानपुर के जोशीले युवाओं ने शहीद कैप्टन आयुष यादव के आवास पर राष्ट्रगान गा कर शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता का दुख बांटते हुए उन्हें गर्व महसूस कराया, उनका आशीर्वाद और प्यार प्राप्त किया। तिरंगा यात्रा के मुख्य रूप से तल्हा हाशमी, हर्षित शर्मा, रवि तिवारी, सामर्थ तिवारी, प्रिंस पंडित, पीयूष शुक्ला, गोपाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें