Breaking News

जिलाधिकारी ने किया जागेश्वर अस्पताल का औचक निरीक्षण

कानपुर. नए जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी ने आज शहर में की जाने वाली कोविड जांचों की सच्‍चाई जानने हेतु औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी गोविंद नगर स्थित जागेश्वर हॉस्पिटल पहुंचे , उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से यहां प्रतिदिन होने वाली जांच के विषय में जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया की प्रतिदिन लगभग 150 टेस्टिंग सभी प्रकार से की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने उनको निर्देशित करते हुए कहा कि टेस्टिंग संख्या बढ़ाई जाये।




आपको बता दें कि कानपुर में डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी के स्थानांतरण के बाद आलोक कुमार तिवारी नए जिलाधिकारी चुने गए हैं। जिन्होंने आते ही अपना काम तेज़ी के साथ चालू कर दिया है। सबसे पहले उन्होंने कानपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के ऊपर ध्यान केंद्रित कर जागेश्वर हॉस्पिटल के कोरोना टेस्ट निरीक्षण से शुरुआत की। आज उन्होंने ज्यादा संख्या में टेस्ट करने की हिदायत देते हुए सभी को अपना काम मुस्तैदी से करने की सलाह दी।


कोई टिप्पणी नहीं