कानपुर प्रयागराज हाईवे पर पुलिस ने पकड़ा हरियाणवी शराब का ट्रक
कानपुर
(तल्हा हाशमी) .
चकेरी में पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात चकेरी मोड़ हाईवे पर एक ट्रक में लदी शराब की करीब 450 पेटियां पकड़ीं। हालांकि इस दौरान शराब के साथ कोई भी व्यक्ति पकड़ा नहीं गया। फिलहाल पेटियों की गिनती कर कीमत का आंकलन किया जा रहा है। ट्रक
पश्चिम बंगाल का है। नम्बर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा
है।
चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार देर रात कानपुर प्रयागराज हाईवे से एक ट्रक में हरियाणा की शराब जाने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद आबकारी की टीम के साथ अहिरवां चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने चकेरी मोड़ हाईवे के पास चेकिंग शुरू की। तभी एक ट्रक चालक ट्रक को हाइवे किनारे छोड़कर भाग निकला। संदेह होने पर पुलिस ने जांच की तो उसमें भारी मात्रा में हरियाणा की शराब की पेटी लदी मिलीं। जिसके बाद टीम ट्रक को थाने ले आयी। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि लगभग 400 से 450 पेटी शराब की मिली हैं। जिसकी कीमत लाखों में है। फिलहाल पेटियों की गिनती कर कीमत का आंकलन किया जा रहा है। पकड़ा गया ट्रक पश्चिम बंगाल का है। ट्रक के नम्बर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें