Breaking News

पशु चिकित्सा केंद्र में दूसरे दिन भी फहराता रहा उल्टा तिरंगा

बहराइच (ऋषि नाथ). थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत पशु चिकित्सा केंद्र विशेश्वरगंज में जिम्मेदारों द्वारा उल्टा तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण की खानापूर्ति कर ली गयी. ऐसी लापरवाही से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान तो होता ही है साथ ही साथ जिम्मेदारों की उदासीनता की झलक भी देखने को मिलती है. 



गौरतलब हो कि ध्वज दूसरे दिन रविवार के दोपहर बाद तक भी चिकित्सा केंद्र पर उल्टा फहराता रहा. मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर फोटो खींचा गया, तब इसकी भनक जिम्मेदारों को हुई और आनन-फानन में ध्वज को उतार कर रख दिया गया | इस प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण मेरे संज्ञान में है और उस पर कार्यवाही की जा रही है |


कोई टिप्पणी नहीं