मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रगति विहार पार्क केशव पुरम में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया और कोरोना संकटकाल में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए संस्था के द्वारा जो ऑनलाइन पेंटिंग और कुकिंग प्रतियोगिता कराई गई थी उन सभी विनर बच्चों को प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु राय और डॉक्टर मंजू जैन, कंचन सिंह द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, शेफ सुनिता श्रीवास्तव ने सभी विनर बच्चों को गिफ्ट हैंपर दिए। संस्था के अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने सभी को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि अभी कोरोना महामारी का संकट कम नहीं हुआ है इसलिए आप सभी जागरूक रहें सभी सरकारी नियमों का पालन करें और बेवजह घर से बाहर मत जाए, कोषाअध्यक्ष ममता श्रीवास्तव और संजीव श्रीवास्तव ने सभी का आभार अंग वस्त्र और बैच लगाकर प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी पल्लवी बजाज, कविता दीक्षित, आर.एन शर्मा, एसपी यादव, राजेश गुप्ता, अनिल जैन और गोपाल तुलसियान रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें