हेल्पअस फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में एडीएम ने किया रक्तदान
कन्नौज. स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हेल्पअस फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने फीता काट कर किया। वहीं एडीएम ने स्वयं भी रक्तदान किया।
जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में हेल्पअस फाउन्डेशन की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने स्वयं रक्तदान करने के बाद कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में ब्लड की बेहद जरूरत है, लोगों को आगे आकर इस महादान में शामिल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष स्वतन्त्रता दिवस के दिन रक्तदान करते आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। उनके अलावा रावेन्द्र सिंह, कुशल प्रधान, मुदित शुक्ला, प्रणेय मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा आदि ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर विभांषु चतुर्वेदी, सुनील पाठक, अभिषेक प्रजापति, गोविन्द मिश्रा, सुमित शाक्य, मिथलेश, विनीता बाजपेई, प्रतीक मिश्रा एवं सन्दीप कुमार आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें