सुजौली पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 मोटरसाइकिल समेत 7 व्यक्ति गिरफ्तार
बहराइच (ऋषि नाथ त्रिवेदी). पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सुजौली विनय कुमार सरोज व उनकी टीम के द्वारा आज चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 07 व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए चोरों की निशादेही पर थाना सुजौली अंतर्गत 09 नम्बर नहर के पास
झाडियों में अन्य 05 मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस ने कब्जे में ले लीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल के साथ लखीमपुर जिले की तरफ से घाघरा बैराज की तरफ आ रहे है. उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा समस्त फ़ोर्स को सतर्क कर लखीमपुर खीरी की तरफ से आने वाली सभी मोटरसाइकिल की सतर्कता से सघन चेकिंग करने लगे। थोड़ी देर बाद लखीमपुर खीरी की तरफ से आ रहे 7 मोटरसाइकिल वाले मय चालक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा सभी मोटरसाइकिल चालक को घेर कर रोका गया, मौके पर एक युवक गाड़ी से कूदकर भागने में सफल हो गया। बाकी 07 व्यक्तियों को चोरी की 07 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछने पर चोरों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है तथा हम लोग गाड़ी चोरी करके उनके फर्जी रजिस्ट्रेशन कागज बनवा कर नेपाल या अन्य जगह पर बेच देते हैं।
पकड़े गए चोरों की निशादेही पर थाना सुजौली अंतर्गत 09 नम्बर नहर के पास झाडियों में अन्य 5 मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया और गिरफ्तार किए गए 07 अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखकर न्यायालय रवाना कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इरशाद, मुनीर, सुनील, बटोही, विनोद, हनीफ, सुरेश हैं।
वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज, उ0 नि0 सुभाष यादव, का0 विकास मिश्रा, का0 आशुतोष कुमार, का0 प्रमोद यादव, का0 अमरजीत यादव, का0 विकास सिंह, का0 राजकुमार यादव, का0 धरमपाल यादव, का0 सारांश, महिला का0 आँचल त्रिवेदी, म0 का0 कनक सरोज आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें