Breaking News

पनकी पुलिस ने चोरी के माल सहित दो को किया गिरफ्तार

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र स्थित एक गोदाम से बीते दिनों कुछ चोरों ने डीएपी खाद चोरी कर ली थी और फरार हो गए थे। गोदाम मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने चोरी गई खाद की बोरियों में 270 बोरी खाद, 60000 रूपये नगद व ट्रक बरामद कर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार काकादेव आरएस पुरम निवासी मृदुल ओमर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर 4 में किराए का गोदाम लेकर खाद बीज व दवा का भंडारण करते हैं। बीते 2 सितम्बर की शाम गोदाम मैनेजर अशोक कुमार शुक्ला गोदाम बंद कर घर चले गए। दूसरे दिन सुबह जब गोदाम खोलने पहुंचे तो मेन गेट के ताले टूटे पड़े थे अंदर जाकर देखा तो डीएपी खाद की 370 बोरियां गायब थीं। जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना मृदुल को दी। मृदुल की तहरीर पर पनकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
 
 
बुधवार देर रात इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी हुई खाद सहित चोर भौती बाईपास पर खड़े हैं और कानपुर देहात जाने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने चोरी गई खाद की बोरियों में 270 बोरी खाद, 60000 रूपये नगद व ट्रक बरामद कर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




कोई टिप्पणी नहीं