Breaking News

EGNITE CAFE में छापा मार कर पुलिस ने पकड़ा हुक्‍का बार, लगाया 3000 का जुर्माना

कानपुर (सूरज वर्मा). स्‍वरूप नगर स्थित EGNITE CAFE में कुछ लोग अवैध रूप से हुक्का बार चला रहे थे। यहां युवक-युवतियां आकर हुक्का पी रहे थे और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने आज यहां छापा मार कर हुक्का सेवन सम्‍बंधी सामान बरामद किया एवं कैफे संचालक पर 3000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। 


बताते चलें कि खुलासा टीवी द्वारा पहले भी स्‍वरूप नगर स्थित इग्‍नाइट कैफे में हुक्‍का बार चलाये जाने सम्‍बंधी खबर प्रकाशित की गई थी। खबर का संज्ञान लेते हुये एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार और सीओ स्‍वरूप नगर महेंद्र सिंह देव ने एसएचओ स्‍वरूप नगर को मामले की जांच करके तत्‍काल उचित कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसी के अनुपालन में तत्‍परता दिखाते हुये स्‍वरूप नगर पुलिस ने आज इग्‍नाइट कैफे में छापा मारा था। 


पुलिस द्वारा वाट्सएप पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज थाना क्षेत्र भ्रमण एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि बेनाझाबर रोड, स्वरूपनगर स्थित EGNITE CAFE के अंदर अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। इस सूचना पर SI मुन्ना लाल, SI धर्मेंद्र कुमार, रघुवर दयाल एवं आरक्षी को तलब कर हमराह लेकर EGNITE कैफे में छापेमारी की गयी तो हुक्का बार से संबंधित तमाम सामग्री मौजूद मिली। 


पुलिस के अनुसार दौरान चेकिंग हुक्का बार में कैफे मालिक शबाब आलम, उसका बेटा अर्श आलम एवं कर्मचारी मौजूद मिले। विधिक कार्यवाही करते हुए 3000 रु० जुर्माना किया गया एवं हुक्कों को मय सामग्री मौके पर नष्ट कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं