भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत
कानपुर. समाजवादी पार्टी लखनऊ कैंट के पूर्व विधायक प्रत्याशी मेजर आशीष चतुर्वेदी जोकि भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं उनका जोरदार स्वागत भौती बाइपास पर किया गया। मेजर आशीष चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया की वो कानपुर, औरैया, इटावा आदि जिलों में अपने कई कार्यकर्ताओं से मिलेंगे एवं समाजवादी पार्टी को तथा अखिलेश यादव को मजबूत करेंगे।
मेजर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि सपा आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सके। आने वाले समय मे लोग समाजवादी पार्टी का पूरा साथ देंगे, क्योंकि समाजवादी पार्टी सभी के सुख दुख में साथ रहती है। लखनऊ में वो सभी युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए निःशुल्क आर्मी की ट्रेनिंग भी देंगे, जिससे आने वाली भर्ती में युवा आगे बढ़ सकें।
मेजर आशीष चतुर्वेदी का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र यादव, सौरभ गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, शांतनु सिंह गौर, सोनू अरोड़ा, रेहान अहमद, सूरज चौरसिया, उदय यादव, अशोक मिश्रा, विनय सिंह, प्रदुमन सिंह, रोहन पांडेय आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें