पदोन्नति लिस्ट जारी, 336 एसआई बने इंस्पेक्टर
वाराणसी (ज़ीशान अहमद). कोरोना काल में दिन रात एक कर जनता की सेवा में जुटे यूपी के
पुलिसकर्मियों को मंगलवार को बड़ा तोहफा मिला. उत्तर प्रदेश पुलिस में
बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन किया गया है. आज उत्तर प्रदेश पुलिस में जारी हुई प्रमोशन लिस्ट में कुल 336 सब इस्पेक्टर को इस्पेक्टर पद पर प्रमोशन देकर नियुक्ति दी गयी है। जिसमें वाराणसी के चौक थाना पर थानाध्यक्ष रहे और वर्त्तमान समय में सिगरा थाने पर तैनात एसएसआई अमित मिश्रा अब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा के नाम से जाने जायेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस की आज जारी हुई प्रमोशन की लिस्ट में अमित मिश्रा का नाम आने के बाद उनको बधाई देने वालों की होड़ लगी हुई है।
आपको बताते चलें कि प्रमोशन की इस लिस्ट में वाराणसी दुर्गाकुंड चौकी पर और शिवपुर थाने की थानाध्यक्ष रहीं तारावती देवी का भी नाम शामिल है। तारावती देवी इस समय जौनपुर ज़िले में पोस्टेड हैं। वाराणसी के प्रमोशन पाए एसआई में संजय कुमार शाही, महेश प्रसाद, कुलदीप दुबे, संध्या सिंह, अनीता सिंह, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, अश्वनी पाण्डेय, आशा ओझा, राणा प्रताप सिंह, अमित कुमार मिश्रा, सीमा सरोज आदि के नाम हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें