अनूप निगम के लायर्स एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर कायस्थ महासभा ने बांटे लड्डू
कानपुर। वकीलों के प्रमुख संगठन लॉयर्स एसोसिएशन के हाल ही में हुए चुनाव में एडवोकेट अनूप निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुने गए हैं। उनके विजेता बनने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली पंजीकृत के राष्ट्रीय महासचिव (मीडिया प्रकोष्ठ) एडवोकेट पुनीत निगम ने आज मिष्ठान वितरण करवा कर खुशी व्यक्त की।
श्री निगम ने बताया कि चित्रांश होने के नाते कचहरी से कायस्थों का गहरा नाता है। ऐसे में एक कायस्थ भाई के लायर्स एसोसिएशन का चुनाव जीतने पर प्रसन्नता होनी लाज़मी है। हम सभी कायस्थ बन्धु तन, मन, धन से एडवोकेट अनूप निगम के साथ हैं और अपने समुदाय के उत्थान के लिए सदैव प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश निगम एवं अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें