Breaking News

आसनसोल में कोहरे के कारण पुल से नीचे गिरा ट्रक


आसनसोल (तापस राय).
मंगलवार की सुबह पूरा शिल्पांचल कोहरे की चादर में लिपटा रहा। जिसके कारण आसनसोल के कुल्टी चौरंगी के पास हाईवे से एक नारियल लदा ट्रक पुल से नीचे रेल लाइन के किनारे जा गिरा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रक आसनसोल से धनबाद रूट पर जा रहा था। कोहरे के चलते दृश्‍यता में कमी के कारण ड्राइवर सड़क का अंदाजा नहीं कर पाया और ट्रक अनियंत्रित हो कर पुल से नीचे गिर गया।

कोई टिप्पणी नहीं