अपराधियों के पकड़े जाने के बाद भी नहीं बरामद हुई लूट की पूरी रकम
कानपुर (सूरज कश्यप). थाना गोविंद नगर क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में बीते बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की स्कूटी में कुछ अज्ञात बदमाशों ने टक्कर मारी थी जिससे स्कूटी सवार नीचे गिर गया और अज्ञात बदमाश उसकी स्कूटी में रखें झोले से करीब 3 लाख 98 हजार रूपये लेकर भाग गए थे । हालांकि स्कूटी सवार की सूझबूझ से मौके पर एक युवक को पकड़ लिया गया और क्षेत्रिय लोगों की मदद से युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया था ।
बताते चलें बीते बृहस्पतिवार को मुरारी आटा चक्की के पास से संजय तिवारी जा रहे थे तभी अचानक पीछे से उनकी स्कूटी में किसी ने टक्कर मार दी जिससे संजय अपनी स्कूटी के साथ जमीन पर गिर पड़े और पीछे से आए दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी में रखे झोले को लेकर भाग निकले पर पीड़ित ने दौड़कर एक युवक को पकड़ लिया और शोर मचाने लगे जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । पीड़ित की माने तो पुलिस ने अन्य चार लोगों को हिरासत में लिया है और मौके से लूटा गया झोला भी बरामद कर लिया है पर पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने जानकारी दी है की उस झोले में 2 लाख 42 हजार 3 सौ रुपए ही बरामद हुए हैं अब पीड़ित की बात सत्य माने तो एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब आखिर अपराधी पकड़े गए और लूटा हुआ झोला भी बरामद हुआ जिसमें पीड़ित की रकम रखी थी, तो आखिर वहां रकम कम कैसे हो गई ?
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें