जायसवाल समाज ने कराया पांच जोड़ो का विवाह
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). शनिवार को जायसवाल सर्व वर्गीय सभा और जायसवाल मित्र सभा द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन जेपी पैलेस बारा देवी में संपन्न हुआ। जिसमें पांच जोड़ो का विवाह समाज द्वारा कराया गया। विवाहित जोड़ों को पलंग गद्दा अलमारी कंबल बर्तन मिक्सी वाटर कूलर सिंगारदान आदि समान दिया गया।
जयसवाल समाज के लोग इसी तरह आगे बढ़कर अपने समाज में यह संदेश देना चाहते हैं कि कम से कम शादी विवाह में पैसे का दिखावा ना हो और हर साल इसी तरह के सामाजिक कार्य कराने का प्रयास रहेगा। इसमें प्रमुख रूप से देवी प्रसाद जायसवाल, पुष्पेंद्र जयसवाल, अटल जयसवाल, कपिल जयसवाल, हरि जयसवाल, ज्ञान जयसवाल, बीडी जयसवाल, दीपचंद्र, शिवकुमार, सुशील, संजय, राजेश जयसवाल, रानी जयसवाल, रेखा जयसवाल एवं पुष्पा जयसवाल ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें