हाईटेंशन लाइन के नीचे लटका मिला वृद्ध का शव
कानपुर (सूरज कश्यप). थाना पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र में बनी फर्टिलाइजर फैक्ट्री के सामने से गुजरी हाई टेंशन लाइन के नीचे बने पिलर से आज एक वृद्ध लटका मिला । जिसको देखकर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी । बताते चलें थाना पनकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में बनी फर्टिलाइजर फैक्ट्री के पास से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन के नीचे बने पिलर से एक वृद्ध को लटकता देख राहगीरों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी अमित तिवारी अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। काफी छानबीन के बाद भी वृद्ध की शिनाख्त नहीं हो पाई है । हालांकि फंदे से शव को जब नीचे उतारा गया और उसकी तलाशी ली गई तो जमा तलाशी के दौरान शव के पास से करीब 150 रूपये व एक पासपोर्ट साइज की फोटो बरामद हुई है, जो देखने में मृतक की फोटो ही प्रतीत हो रही है । हालांकि मृत्यु का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु का सही कारण स्पष्ट होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें