पैरोल तोड़ कर फरार हुआ गुड्डू रंगीला गिरफ्तार
कानपुर (सूरज वर्मा). चौकी प्रभारी सुतरखाना थाना हरबंस मोहाल जनपद कानपुर नगर बी.पी रस्तोगी के द्वारा आज पैरोल पर छूटे सिद्धदोष बंदी गुड्डू उर्फ रंगीला उर्फ रंगीलाल पुत्र छत्रपाल निवासी कच्ची मड़ैया सुतर खाना थाना हरबंस मोहाल जनपद कानपुर नगर मूलनिवासी प्रेम नगर थाना कायमगंज फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया। उक्त बंदी विगत 02.04 .2020 को जिला कारागार कानपुर नगर से पैरोल पर मुक्त किया गया था और वो फरार हो गया था।
उक्त बंदी को दिनांक 13. 11. 2020 को जिला कारागार कानपुर नगर में आत्मसमर्पण करना था परंतु उक्त बंदी आत्मसमर्पण ना कर फरार हो गया था। उक्त बंदी को आज चौकी प्रभारी सुतरखाना बी.पी रस्तोगी के द्वारा गिरफ्तार कर जिला कारागार कानपुर नगर में दाखिल किया गया।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें