दो दिवसीय डांस वर्कशॉप का आयोजन
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). हमारा देश भारत विभिन्न प्रतिभाओं का धनी देश है, हमारे देश में हर प्रकार की प्रतिभा जैसे गायन, वादन, नृत्य आदि पाई जाती है। इनमें से ही एक नृत्य प्रतिभा की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज एंजल स्टार म्यूजिक एवं रुद्राक्ष इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन बिरहाना रोड ने एक दो दिवसीय डांस वर्कशॉप का आयोजन किया।
यह वर्कशॉप दो दिन तक चलेगी, जिसमें विपिन निगम (डायरेक्टर कृष्णम ग्रुप व कानपुर गौरव) और( इंडियाज गॉट टैलेंट ) फेम सर्वेश और यशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छोटे बड़े महिला एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व क्लासिकल एवं वेस्टर्न डांस की छोटी-छोटी बारीकियों को भी सिखाया। सभी प्रतिभागियों को इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम के डायरेक्टर सुभाष राठौर व जयप्रकाश ने बताया कि हमारी एकेडमी विगत 3 वर्षों से इस प्रकार की डांस वर्कशॉप, टैलेंट हंट शो एवं समाज की छुपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया मात्र ₹99 में गरीब एवं निर्धन व प्रतिभाशाली बच्चों को डांस भी सिखा रही है और आगे भी समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं एवं समाज हित में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक ठाकुर, मुकेश निषाद, अजय चौहान, राहुल राठौर व कई डांस कोरियोग्राफर और बच्चों के पेरेंट्स भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें