Breaking News

आइडियल इंस्टीट्यूट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत कानपुर कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को माननीय श्रीनिवास रामानुजम जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस अतुल कोठारी के दिशा निर्देश के अनुसार शारदा नगर में धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ बिंदु सिंह (प्रांतीय संयोजक) रहीं। कार्यक्रम का संचालन रश्मि गौतम ने किया और मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक व कार्यकर्ता अतुल कुमार रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को श्री रामानुजन के जीवन परिचय से अवगत कराया और बताया कि श्री रामानुजम भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के गणितज्ञों के लिए निरंतर प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। आइडियल इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ अनुपम देसवाल ने बच्चों को वैदिक गणित में मैजिक ट्रिक से 3 अंकों का स्क्वायर निकालना सिखाया। कार्यक्रम में प्रांजुल, जतिन कुमार, अमित कुमार, गोपाल, राजीव, रश्मि, मनीषा यादव, खुशबू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं