'प्रसपा जन के पांव, हर गली हर गांव' यात्रा का हुआ शुभारंभ
कानपुर (योगेश गौतम). किदवई नगर में आज प्रसपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जन विरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ 'प्रसपा जन के पांव, हर गली हर गांव' नाम से यात्रा का शुभारंभ कर मोर्चा निकाला गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आदेशानुसार इस यात्रा की शुरुआत की गयी है जिसमें प्रoसoपाo बेरोजगारों को आगामी सरकार बनने के पश्चात रोजगार देने का पंजीकरण फार्म भराने का कार्य कर रही है।
बीo जेoपीo सरकार अपनी नीतियों के अनुसार बेरोजगारों को रोजगार देने का दावा करती है, जिसमें वह पूरी तरह विफल हो चुकी है । बेरोजगारों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । यह भी बताया कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए प्रoसoपाo पूरी तरह तैयार है। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रभात गहरवाल, ज्ञानेंद्र यादव, राज भारती आदि लोग मौके पर मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें