Breaking News

नाबालिग बच्ची के लापता होने से परेशान हैं परिजन


कानपुर (सूरज कश्यप)
. थाना गोविंद नगर के दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में बीते दिनों एक नाबालिग बच्ची के अचानक गुमशुदा हो जाने से बच्ची के परिजन बेहद परेशान हैं । काफी पूछताछ करने पर भी बच्ची का कोई पता नहीं चला तो घटना की सूचना परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई । पुलिस द्वारा अगले दिन परिजनों को थाने बुलाया गया और गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी, परंतु बच्ची का अभी तक कोई पता ना चल पाया है । 
 
 
 
बताते चलें थाना गोविंद नगर क्षेत्र के दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र के नौरैया खेड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची को उसके परिजन घर पर छोड़ कर काम करने गए थे । जब परिजन काम से वापस घर लौटे तो देखा कि उनकी बच्ची घर पर नहीं थी । इसके बाद परिजनों द्वारा आस-पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि कोई महिला दोपहर करीब 3 य 4 बजे घर आई थी । वह महिला बच्ची को अपने साथ ले गई ।परिजनों ने अपने रिश्ते नाते दारों में पता किया तो पता चला बच्ची कहीं नहीं गई और ना ही बच्ची का कोई पता चल पाया । जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । आनन-फानन में परिजनों ने घटना की सूचना थाना गोविंद नगर में दी तो पुलिस की ओर से घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं