Breaking News

पनकी पुलिस ने पकड़ा मोबाइल लुटेरा


कानपुर (महेश प्रताप सिंह).
पनकी पुलिस ने आज मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कई मोबाइल फोन व लूट में उपयोग करने वाली मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया। वहीं उसके दूसरे फरार साथी की तलाश की जा रही है।



पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह व एमआईजी चौकी इन्चार्ज विपिन कुमार बघेल मय हमराही पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात सब्जी मंडी पावर हाउस मार्केट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मोटर साइकिल पर बिना हेलमेट लगाये दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हें रुकने के लिये कहा गया तो वो लोग भागने लगे। पुलिस ने मोटर साइकिल सहित एक को गिरफ्तार कर लिया परन्‍तु दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। 

 

पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम पिंकू गौतम पुत्र स्व0 जितेन्द्र गौतम निवासी थाना शिवराजपुर कानपुर बताया है। पुलिस की तलाशी मे उसके पास से एक मोबाइल फोन व 360 रूपये नकद तथा एक थैले में 10 मोबाइल फोन तथा मोबाइल लूट में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम दोनों भाई मिलकर भीड़भाड़ वाले जगहों से फोन छीनकर इसी मोटर साइकिल से भाग जाते हैं। मेरा भाई रिंकू गौतम और मैं मिलकर मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देते हैं किन्तु वह आज भागने मे सफल रहा। 

 

पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया पकड़ा गया आरोपी शातिर मोबाइल लुटेरा है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं उसके दूसरे फरार साथी रिंकू गौतम निवासी शिवराजपुर की तलाश की जा रही हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं