11 एनडीआरएफ कैंपस में हुआ अंतर कंपनी बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
वाराणसी. वर्तमान समय में फैली विश्वव्यापी कोरोना महामारी, बाढ़, भूकंप, ध्वस्त इमारत, केमिकल, बायोलॉजिकल और अन्य प्राकृतिक व मानवकृत आपदाओं में एनडीआरएफ के रेस्क्यूएर्स राहत, खोज व बचाव कार्य को जितनी निपुणता व तत्परता से करते हैं, उसी प्रकार से ये अपने आपको स्वस्थ व चुस्त-दुरुस्त भी रखते हैं। इसी कड़ी में 11वीं एनडीआरएफ ने आज संकुल भवन समीप स्थित अपने कैंपस में अंतर कंपनी बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में बटालियन की 8 कंपनियों के रेस्क्यूअर खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ भाग लिया। इस खेल प्रतियोगिता के शुरुआती दिनों में इन कंपनियों के बीच लीग मैच खेले जाएंगे तत्पश्चात 17 जनवरी को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा ।
विदित है कि 11 एनडीआरएफ प्रत्येक वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन करती है। इस अवसर पर वाहिनी के डी आई.जी आलोक कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उपस्थित सभी रेस्क्यूएर्स को वर्तमान कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने के निर्देश दिए और साथ ही शारीरिक फिटनेस में खेलकूद किस प्रकार उपयोगी है इसके बारे में बताया ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें