Breaking News

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने नववर्ष पर कराया मिलन समारोह का आयोजन


प्रयागराज.
जिले में कायस्थ मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर एवं चित्रगुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. 

 

 

इस अवसर पर महिला काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि ने कायस्थ सभा में उपस्थित लोगों को एकजुट होकर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया तथा बढ़-चढ़कर राजनीति में भी हिस्सा लेने की सलाह दी। इसके पश्चात कार्यकारी अध्यक्ष श्री विवेक श्रीवास्तव और प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ संतोष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को पगड़ी बांध कर तलवार भेंट की। वहां उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया, इस दौरान महिला काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। 

 

इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विमल किशोर श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया संतोष श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष पी.सी वर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट सत्येंद्र सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव एवं महिला ज़िलाध्यक्ष समाजवादी अनिता श्रीवास्तव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं