U.P.T.T.A के वॉइस प्रेसिडेंट ने किया टेबिल टेनिस एकेडमी का उदघाटन
कानपुर (योगेश गौतम). राष्ट्रीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी प्रियंका शुक्ला ने कानपुर में बच्चों के लिये टेबिल टेनिस एकेडमी शुरू की है। आज अंतरराष्ट्रीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी व यू०पी०टी०टी०ए० के वॉइस प्रेसिडेंट संजीव पाठक द्वारा यशोदा नगर रुकमणी विद्या मंदिर में टेबिल टेनिस एकेडमी का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमा का माल्यर्पण किया दीप जलाया फिर फीता काटते हुए एकेडमी का शुभारंभ किया।
यू०पी०टी०टी०ए० के वॉइस प्रेसिडेंट संजीव पाठक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस एकेडमी का पूरा श्रेय प्रियंका शुक्ला को जाता है। इस भव्य मंदिर की कोच प्रियंका ने कठिन परिश्रम कर इसका निर्माण किया है। प्रियंका शुक्ला कठिनाइयों का सामना कर आज राष्ट्रीय चैम्पियन खिलाड़ी बन चुकी है । जिसका लक्ष्य रुचि रखने वाले बच्चों को आगे बढाते हुए अंतराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बनाने का है। उन्होंने अपने जीवन के तमाम अनुभवों व खेलों के महत्व को बताते हुए बच्चों को बढ़ावा दिया । मौके पर सुधीर शुक्ला, संजय तिवारी, आलोक पांडेय आदि लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें