दबंग भू माफिया दे रहे फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने की धमकी
कानपुर (गुड्डू सिंह). चकेरी थाना की चौकी शिवगोदावरी इलाके के पोखरपुरवा निवासी मोहम्मद मुर्तजा के घर पर कब्जा करने की नीयत से इलाके के दबंग अब्दुल मजीद व इनके भाई आरिफ जाफरानी पीडित के घर के मुख्य दरवाजे पर दीवार उठाने का प्रयास करने में जुटे हैं और मना करने पर गुण्डई दिखाते हैं व गाली गलौज करते हैं। यह आरोप पीडित मोहम्मद मुर्तजा के हैं जो आज एक वार्ता में मीडिया को अपना दर्द बता रहे थे।
पीड़ित मुर्तजा के मकान में दबंगई के साथ जबरन कब्जा करने की नियत से उसके घर के मुख्य दरवाजे पर दीवार उठाने का प्रयास करने में आरोपी जुटे हैं। पीड़ित मुर्तजा द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने दीवार के काम को अस्थाई रूप से रुकवा दिया है परन्तु आरोपी निरन्तर मुर्तजा को जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि वो बराबर एसीएम के पास जा जा रहे हैं लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है। साथ ही एसएसपी कानपुर नगर से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराने पर उन्होंने पूरे मामले की जांच चौकी शिव गोदावरी इंचार्ज को दी है। साथ ही पीड़ित मुर्तजा का आरोप है कि दबंग आरोपी मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें