Breaking News

नववर्ष के उपहार में मिली स्कूटी


कानपुर (सूरज कश्यप).  नव वर्ष के उपलक्ष्‍य में वैसे तो लोग मंदिर मस्जिद व गुरुद्वारे जाकर अपनी सलामती की दुआ करते हैं । वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो नया साल मनाने के लिए पार्क, शॉपिंग मॉल जैसी जगह में घूमने फिरने जाते हैं पर आज नव वर्ष के उपलक्ष्‍य में उपहार स्वरूप स्कूटी देने का नया रिवाज देखने को मिला।



बताते चलें बर्रा क्षेत्र के जनता नगर में बने हॉस्पिटल रिद्धि सिद्धि के डॉक्टर ए० के० पाल ने नव वर्ष के उपलक्ष्‍य में अपने सीनियर डॉक्टर को उपहार में न्यू पेप प्लस स्कूटी दे दी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस नव वर्ष में रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल कुछ हटके करना चाह रहा था । जिसके चलते नव वर्ष में रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने मिलकर अपने सीनियर डॉक्टरों व अधिवक्ताओं का सम्मान किया और साथी रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल के डॉक्टर ए०के० पाल ने अपने सीनियर डॉक्टर को उपहार में स्कूटी देकर एक नया तरीका लोगों से साझा किया ।

कोई टिप्पणी नहीं