अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार
कानपुर (सूरज कश्यप). थाना पनकी की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक अवैध असला धारी पकड़ा गया। बताते चलें कि थाना थम्सप चौराहे पर चौकी प्रभारी अमित तिवारी द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर की बरामद की गई ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम महदीप सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह कैलाशपुरी थाना नजीराबाद का रहने वाला बताया। पूछताछ के बाद अभियुक्त के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा लिख न्यायालय के समक्ष भेजा गया। अभियुक्त को पकड़ने में थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया अमित कुमार तिवारी, का० प्रेम नारायण, का०महेंद्र पाल,का० गौरव कुमार की मुख्य भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें