Breaking News

सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक घायल, पत्नी और पी.ए की मौत


नई दिल्‍ली.
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की कार सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में श्री नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनकी पत्नी विजया नाइक और पी.ए का निधन हो गया है। ये हादसा कर्नाटक के अंकोला में हुआ है। बताया जा रहा है कि वो अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. परिवार के 6 लोग उस वक्त गाड़ी में सवार थे. 
 
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार श्रीपद नाइक की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई उनकी पत्नी और उनके पी.ए ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की है और नाइक के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। श्रीपद नाइक आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी व रक्षा राज्यमंत्री हैं। आपको बता दें, श्रीपद नाइक उत्तरी गोवा संसदीय क्षेत्र से सांसद है। 
 
 
 
(Union Minister Shripad Naik Injured In Road Accident Wife And P.A Dead)

कोई टिप्पणी नहीं