Breaking News

गंगा आरती में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

गंगा आरती में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

कानपुर (सूरज कश्यप). श्रीमद्भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में हरिद्वार एवं वाराणसी की तर्ज पर कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट पर मां गंगा की महाआरती की जा रही है। आज इस आरती में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ कई मंत्री गण भी मौजूद रहे ।

 
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल घाट पर आज मॉ गंगा की महाआरती का दिव्य दृश्य और दर्शन हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने गंगा नदी को अविरल गंगा और निर्मल गंगा बनाने का संकल्प लिया था, जिसके तहत यह महाआरती आज हो रही है। उन्होंने जनपद वासियों व भक्तगणों से अपील की है कि वह भी आरती में हिस्सा लें और गंगा को स्वच्छ अविरल व निर्मल बनाने में सहयोग प्रदान करें। मॉ गंगा पापों से मुक्त करने वाली एवं जीवन दायिनी हैं, मॉ गंगा को त्रिपद गामिनी भी कहा जाता है। उन्होंने इस मौके पर नाव पर नमामि गंगे की थीम पर आधारित नमामि गंगे हर-हर गंगे लघु नाटिका कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही प्राण दायिनी मॉ गंगे पर आधारित लेजर शो एवं लाइट और साउण्ड कार्यक्रम के अदभुत प्रदर्शन की प्रशन्सा की एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये जिला प्रशासन को बधाई दी।
 
 
बताते चलें कि गंगा बैराज पर आज के गंगा आरती के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, कारागार मंत्री जयकुमार सिंह जैकी, मंत्री सतीश महाना, मंत्री अजीत पाल, मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, विधायिका प्रतिभा शुक्ला, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान स्वरूप, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया, पंजाबी अकादमी के सदस्य गुरविंदर सिंह छाबड़ा, मंडलायुक्त राज शेखर, आईजी मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी आलोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं