Breaking News

काकादेव पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर

Kakadev-Police-Caught-A-Vicious-Thief

कानपुर (सूरज वर्मा).
एसएसपी/डीआईजी कानपुर नगर डॉक्टर प्रीतेन्‍द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश अनुसार और क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर महेंद्र सिंह देव के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के क्रम में आज काकादेव पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 

काकादेव थानाध्‍यक्ष कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 29/2021 अर्न्‍तगत धारा 380, 411 आईपीसी थाना काकादेव में वादी मुकुल रजानी पुत्र शंकर राजानी निवासी मोती विहार सोसायटी, सर्वोदय नगर ने सन्नी पुत्र रामबाबू निवासी करसेमऊ थाना अजगैन जिला उन्नाव के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया था। इस प्रकरण में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त को पहचान कर काकादेव पुलिस ने रात में ही दबिश देकर चोरी किए गए रिफाइंड सोयाबीन तेल के डिब्बों को डबल पुलिया के सामने ग्रीन बेल्ट से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

 

बरामदगी करने वाली टीम में एसएचओ काकादेव कुंज बिहारी मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मणिभूषण शुक्ला, उपनिरीक्षक आनंद प्रकाश, कांस्टेबल धर्मेंद्र तिवारी एवं कांस्टेबल विजय प्रकाश शामिल रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं