कविता मास्टर कुकिंग क्लासेस की सातवीं वर्षगाँठ का हुआ आयोजन
कानपुर (गुड्डू सिंह). कानपुर व अन्य शहरों की महिलाओं को कुकिंग और बेकिंग का प्रशिक्षण दे रहीं नेशनल सेलिब्रिटी शेफ कविता सिंह के कुकिंग क्लासेस में आज सातवीं वर्षगाँठ का आयोजन किया गया जिसमें केक काटकर इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया। कार्यक्रम में छात्रों को उनके कोर्स की अवधि पूरी हो जाने पर उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।
वहीं नेशनल सेलिब्रिटी शेफ कविता ने बताया कि सात साल से इस परिवार में शिक्षार्थी आकर कुकिंग का हुनर सीखकर अपने पैरों पर खड़े होते हैं और उनको अपने पैरों पर खड़े होने के काबिल बनाना यही मेरा मकसद है। मैं इसी तरह इन बच्चों को शिक्षा देती रहूंगी। इस मुख्य कार्यक्रम में एक साल का डिप्लोमा पाकर उनको शेफ कोट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शेफ सारिका मध्यान, शेफ तान्या डरवानी, शेफ मुक्ता जैन, शेफ इफ्फत इरशाद, शेफ पूनम ओझा, शेफ प्रेरणा चावला, शेफ सीमा अरोड़ा, शेफ अन्जूलिका चतुर्वेदी, शेफ निकिता महेश्वरी, शेफ रोहित साहू, शेफ रजनी सचदेवा, शेफ रजनी सचदेवा, शेफ दिव्या पाण्डेय आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेफ मनीष राज और हेड शेफ रजनी विज और संचालिका नेशनल सेलिब्रिटी शेफ कविता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें