Breaking News

मुस्कान फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े


कानपुर (महेश प्रताप सिंह).
मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार ने 'अपराजिता बांटों सभी को मुस्कान' कार्यक्रम के तहत सोमवार को विजयनगर डबल पुलिया के पास मलिन बस्ती में गरीब और जरूरतमंद लोगों को भीषण सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़ों का वितरण किया। संस्था की संस्थापक पूजा गुप्ता ने बताया कि संस्था के द्वारा लगातार जरूरतमंदों गरीब लोगों को मुस्कान देने का यह प्रयास लगातार किया जा रहा है। 

 

संस्थान ने कई बार अलग-अलग स्थानों में गर्म कपड़ों जैसे स्वेटर, कंबल, पेंट एवं जींस इत्यादि का वितरण करवाया है। संस्था इसी प्रकार से लगातार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कपड़ों का वितरण करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिमांशु ढींगरा, अनिल जैन, श्रीगोपाल तुलसियान, मिथिलेश गुप्ता और संस्था की कार्यकर्ता यामिनी बाजपेई, कोषाध्यक्ष ममता श्रीवास्तव और संस्था के संस्थापक पूजा गुप्ता उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं