Breaking News

परिवार के वियोग में राजमिस्त्री ने लगाई फांसी


कानपुर (कुलदीप सिंह चौहान).
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबौली वेस्ट रेलवे क्रासिंग के पास आज एक व्यक्ति ने खुद को फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों के मुताबिक मृतक शिशुपाल उम्र 45 वर्ष ने आज दोपहर अपने घर के अंदर कमरे में छत में लगे पंखे के कुंडे से साड़ी से फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

 

जानकारी के अनुसार शिशुपाल अपने घर में पिता शिव कुमार और माता फूलमती संग रहता था। 4 साल से बीवी बच्चों से दूर रह रहा था। कुछ दिन पहले हुए आपरेशन के बाद चलने-फिरने को भी मोहताज हो गया था। जबकि पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते थे और परिवार से मिलने तक नहीं आते थे। उनकी जुदाई से हताश होकर शिशुपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे को फंदे से लटका देख मां और पिता के होश उड़ गए और मांँ गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 

 

कोई टिप्पणी नहीं