Breaking News

नारी सशक्तिकरण की मिसाल बनी पूनम सिंह


बहराइच (ऋषि नाथ त्रिवेदी).
जरवल रोड की नारी शक्ति पुन्नू सिंह उर्फ पूनम सिंह अपनी माँ समाजसेवी स्वर्गीय राधा सिंह जी के सपनों को गरीबों, वंचितों, शोषितों की मदद करने के लिए समाजसेवा के माध्यम से साकार करने में निस्वार्थ भाव से जुटी हुई हैं। पूनम सिंह हमेशा अपने आस पास की गरीब महिलाओं, बहनों और हर व्यक्ति की जिसको मदद की जरूरत होती है उसकी चुपचाप मदद करती रहती हैं। 
 
 
ताजा मामला अभी कुछ समय पहले का है जब ट्रेन से गिरे एक चोटिल व्यक्ति श्रीहरि जेना S/O नंदकिशोर जेना जो अपने को उड़ीसा के राजनगर केंद्रपाड़ा का बता रहा था, की मदद की। पूनम रोज की तरह अपने आफिस से घर आ रही थी तो एक व्यक्ति को जरवलरोड स्टेशन पर देखा कि अर्धबेहोशी की हालत में कराह रहा है। तो वो उसके पास गई और हाल चाल जानना चाहा, लेकिन उस व्यक्ति को सही से हिंदी नहीं आती थी। उसकी हालत देखकर पूनम ने उसके लिए अपने टिफिन में रखा दालफरा खाने को दिया और होटल से खाना मंगवा दिया और तय किया कि उसका वो अगले दिन इलाज करवाएगी। फिर अगले दिन ही उसके पास आकर एक दो और लोगों की मदद से अपनी स्कूटी पर किसी तरह बैठाया क्योंकि उसके दोनों पैर फ्रैक्चर थे, फिर वो कहीं गिर न जाय इस डर से उसको बिना किसी की परवाह किए अपनी कमर में अपने दुपट्टे से बांध लिया और CHC हॉस्पिटल ले गयी लेकिन वहां उसकी हालत देखकर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसको बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया फिर उसको वो वहां से लेकर एक व्यक्ति की मदद से बहराइच ले गयी और हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
 

कोई टिप्पणी नहीं