Breaking News

वी.वी.एन इंटरटेनमेंट का ग्रैण्ड फिनाले सम्पन्न


कानपुर। वीवीएन इन्टरटेनमेंट का ग्राण्ड फिनाले कल्यानपुर स्थित दुर्गा लाॅन में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में नन्दरानी ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सलोनिया और दुर्गा लॉन के ओनर रजत ग़ौर मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने आकर अपने गुणों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक विक्की ने बताया कि आज एक साथ चार प्रोग्राम सम्पन्न हुये हैं जिसमें ऑल इंडिया इंटरनेशनल, नार्थ इंडिया फैशन फेस्ट, मिस दीवा 2021 और मेकअप काम्पटीशन का समापन किया गया। आज सिंगिग डांसिंग और माॅडलिंग का भी आयोजन किया गया और बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 



वीवीएन इंटरटेनमेंट की मीडिया प्रभारी साक्षी ने बताया  कि देश का चौथे स्तम्भ कहे जाने वाली मीडिया को शान ए  हिन्दुस्तान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अमित ठाकुर, आयुष मिश्रा, प्रांजुल मिश्रा, अभिषेक कठेरिया, पवन पाण्डेय, धीरज राजपूत, प्रभात त्रिवेदी, शुभम कपूर, ऋषभ कौशल, अक्षांश चतुर्वेदी, शाहनवाज खान, शकील अहमद, सी के सिंह, मोहित गौर आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा.आरती लाल चन्दानी, डा.परमजीत कौर, कविता सिंह, शोभा गुलाटी, सिमरन अरोड़ा, गुन्जन चड्ढा, दीप्ती शर्मा, गोपाल तुलस्यान आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं