ABKMS ने किया स्टेट एडवाइजरी कमेटी का गठन
लखनऊ. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (दिल्ली पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के निर्देश पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड ने स्टेट एडवाइजरी कमेटी की घोषणा राज्य कार्यालय पर की। कमेटी का गठन संगठन के विस्तार, वित्तीय सुझाव एवं प्रदेश में
महासभा द्वारा किए गए कार्य को आम जन तक पहुंचाने जैसे कार्यो के लिए किया
गया है।
स्टेट एडवाइजरी कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष विमल किशोर श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, डॉ रेनू महेंद्रा श्रीवास्तव, डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ अनीता श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, गीतांजलि श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अशोक कुमार खरे, नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट, अमित श्रीवास्तव समेत पूरे प्रदेश से विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों को कमेटी में शामिल किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन का विस्तार युद्ध स्तर पर जारी है, कायस्थ समाज के छोटे छोटे मुद्दों पर हम बारीकी से काम कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें