ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पनकी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल व मृतकों के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पनकी कटरा निवासी ढिल्लर (50), श्याम बहादुर व हरीशचन्द्र खीरा ककड़ी का ठेला लगाते हैं। शुक्रवार की सुबह तीनों पड़ोस मे ही रहने वाले ई रिक्शा चालक लाला (40) के साथ खीरा ककड़ी खरीदने के लिये पनकी से विजयनगर की तरफ जा रहे थे कि तभी एमआईजी तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा चालक लाला और आगे की सीट में बैठे ढिल्लर की मौत हो गयी। वहीं पीछे बैठे श्याम बहादुर व हरीशचन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें