Breaking News

मिंहीपुरवा के हरखापुर गाँव में तेंदुए का आतंक


बहराइच (ऋषि नाथ त्रिवेदी). बहराइच के मिंहीपुरवा तहसील मोतीपुर के गाँव हरखापुर में कई दिनों से तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है गाँव वाले कई दिनों से वन विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं लेकिन वन विभाग इस जानकारी को नजरअन्दाज कर रहा है , वहीं आज सुबह हरखापुर गाँव की एक महिला जिसका नाम मालती देवी पत्नी स्वर्गीय मिश्री लाल वर्मा करीब 06.बजे अपने खेत को जा रहीं थी.
 
 
 
तभी झाड़ियों में छिपे बैठे तेंदुए ने महिला मालती देवी पर हमला कर दिया जिससे महिला मालती देवी बुरी तरह से घायल हो गई, महिला के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से महिला की जान बचाई ।जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देने के लिए फोन किया तो वन विभाग के अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं